चंडीपुर: पश्चिम बंगाल की चंडीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा. रविवार को अमित शाह ने दावा किया कि बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों में से बीजेपी 26 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि 26 क्यों कहा, पूरा तीस ही बोल देते...रसगुल्ला मिलेगा.
अमित शाह ने क्या कुछ कहा?
अमित शाह ने कहा कि असम और पश्चिम बंगाल में मतदान शांतिपूर्ण और सकारात्मक हुआ है. एक व्यक्ति की भी मृत्यु नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार 30 में से 26 से भी ज्यादा सीटें जीत रही है. हम असम में भी 47 सीटों में से 37 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दहशत थी कि हर बार की तरह गुंडे इस बार भी चुनाव को प्रभावित करेंगे. बंगाल में चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता मिली है. बंगाल के चुनाव में हिंसा आम बात हो गई थी. कई सालों के बाद यह पहला चुनाव है जब एक भी बम नहीं फटा है, एक भी गोली नहीं चली है.
केंद्रीय गृहमंत्री ने दावा किया, "मुझे विश्वास है कि बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. असम में भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री ने अपने बांग्लादेश दौरे पर कोई प्रचार की बात नहीं कही. पीएम का दौरा दो देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए है. वहां पर उन्होंने न चुनाव की बात कही, न ममता बनर्जी के लिए कुछ कहा है."
पहले चरण में 84.13 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 84.13 फीसदी वोटिंग हुई. यह जानकारी निर्वाचन आयोग की अपडेट रिपोर्ट में दी गई है. आयोग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं. शनिवार को जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से नौ पुरुलिया; बांकुड़ा और झाड़ग्राम की चार-चार, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटें शामिल हैं.
मुंबई वसूली मामला: हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में होगी अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच