अमित शाह बोले- बहुत पहले हट जाना चाहिए था अनुच्छेद 370, अब आतंक से मिलेगी मुक्ति, J&K का होगा विकास
अमित शाह ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिल रहे विशेष दर्जे को हटाने से क्षेत्र में आतंकवाद का खात्मा होगा और वह विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि घाटी से अनुच्छेद 370 बहुत पहले हट जाना चाहिए था. शाह ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर को आतकंवाद से मुक्ति मिलेगी और राज्य विकास की राह पर बढ़ेगा.
अनुच्छेद 370 से देश को कोई फायदा नहीं था- अमित शाह
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पर एक किताब का यहां विमोचन करने के मौके पर शाह ने कहा, ‘’संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिल रहे विशेष दर्जे को हटाने से क्षेत्र में आतंकवाद का खात्मा होगा और वह विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’उनका दृढ़ता से यह मानना था कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए क्योंकि इससे देश को कोई फायदा नहीं था.’’
एनडीए सरकार ने धारा 370 से इस देश को मुक्ती दिलाई- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘’अभी-अभी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए सरकार ने धारा 370 से इस देश को मुक्ती दिलाई है. वेंकैया जी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे और 370 के खिलाफ आंदोलन चल रहा था. वेंकैया जी आंदोलन का हिस्सा थे.’’
Home Minister Shri @AmitShah is addressing at the book launch of 'LISTENING, LEARNING & LEADING...' A chronicle of the Hon'ble Vice President of India Shri @MVenkaiahNaidu's two years in office in Chennai, Tamil Nadu. https://t.co/aCC5i2bU7R
— BJP (@BJP4India) August 11, 2019
एक आंख में दर्द होता है तो दूसरी आंख को भी तुरंत महसूस होता है- अमित शाह
अमित शाह ने आगे कहा, ‘’एक कम्युनिस्ट प्रोफेसर ने पूछा कि आपने कश्मीर कभी देखा है क्या? कश्मीर नहीं देखा है तो क्यों आंदोलन करते हो? वेंकैया जी ने जवाब दिया कि एक आंख दूसरी आंख को दिखाई नहीं देती, एक आंख में दर्द होता है तो दूसरी आंख को भी तुरंत महसूस होता है.’’
यह भी पढ़ें-राहुल के ‘कश्मीर के हालात खराब’ वाले दावे पर गृह मंत्रालय ने कहा, 6 दिनों में एक भी गोली नहीं चली
अनुराग कश्यप के Twitter छोड़ने पर विवेक अग्निहोत्री का हमला, कहा- लड़ने की हिम्मत नहीं, तो राजनीति पर क्यों बोलते हो बाढ-बारिश का कहर जारी: केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में अबतक 106 लोगों की मौत Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर