1. 2021 में होने वाली जनगणना में आकंड़े मोबाइल एप से जुटाए जाएंगे, इसकी घोषणा आज खुद गृह मंत्री अमित शाह ने की. इसके साथ ही शाह ने कहा कि आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है. https://bit.ly/2mbPlH6


2. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने दावा किया है कि बालाकोट कैंप हाल ही में फिर सक्रिय हुआ है. बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था और जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के ठिकानों को तबाह कर दिया था. तब दावा किया गया था कि बड़ी संख्या में बालाकोट में आतंकवादी मारे गए हैं. https://bit.ly/2myzAKN


3. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के 29वें दिन मुस्लिम पक्ष ने कहा कि उसे विवादित जगह को भगवान राम का जन्म स्थान मानने में कोई एतराज नहीं है. लेकिन उसे वहां से पूरी तरह से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही आज कोर्ट ने कहा कि वह रोज़ाना सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक सुनवाई करेगा, सिर्फ शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक सुनवाई होगी. https://bit.ly/2l3Ccjf


4. इस साल देश में ख़रीफ़ फ़सलों का उत्पादन 14 करोड़ टन से ज्यादा होने की उम्मीद है. ये पिछले पांच सालों के औसत उत्पादन से क़रीब 80 लाख टन ज्यादा है. अर्थव्यवस्था की चिंताजनक हालत के बीच सरकार के लिए ये राहत की ख़बर है. दरअसल इस साल मानसून के अनियमित होने से शुरू में खरीफ फसलों खासकर धान की रोपाई ठीक से नहीं हो पाई थी. https://bit.ly/2kCqrQO


5. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज तिहाड़ जेल जाकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाक़ात की. चिदंबरम कुछ समय से जेल में हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि सोनिया गांधी ने किसी से जेल में जाकर मुलाक़ात की और साथ में पूर्व प्रधानमंत्री भी हों. https://bit.ly/2ktkwNI


मध्य प्रदेशः चालान के लिए रोके जाने पर भड़के व्यक्ति ने पुलिस के सामने बाइक में लगा दी आग https://bit.ly/2l0KB72


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.