नई दिल्ली: असम के चुनावी दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. असम और आसपास के क्षेत्रों में हो रही घुसपैठ के लिए गृहमंत्री ने सीधे तौर पर कांग्रेस और असम के मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल को जिम्मेदार ठहराया है. अमित शाह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और बदरुद्दीन को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखाई देता है.
दरअसल, इस साल अप्रैल-मई में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल और असम बीजेपी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि गृहमंत्री अमित शाह ने इन दोनों राज्यों की जिम्मेदारी खुद ले रखी है. गृहमंत्री ने तय किया है कि चुनाव घोषित होने से पहले वो महीने में दो दिन असम और दो से चार दिन बंगाल का दौरा करेंगे. इसी कड़ी में रविवार को गृहमंत्री ने असम के कोकराझार और नलबाड़ी का दौरा किया.
विपक्ष पर निशाना
कोकराझार में गृहमंत्री बीटीआर शांति समझौते के एक साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जबकि नलबाड़ी में गृहमंत्री ने बीजेपी की विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और बदरूद्दीन अजमल घुसपैठियों के लिए असम के सारे दरवाजे खोल देगी. उनको उनमें वोट बैंक दिखता है. इसको कोई रोक सकता है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार ही रोक सकती है.
उन्होंने कहा कि आपने मोदी सरकार को दुबारा चुना और आज भगवान श्रीराम की गगनचुंबी मंदिर बनने की ओर अग्रसर है. वहीं अमित शाह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस के हाथ में असम में सुरक्षित सरकार रह सकती है क्या? अगर सुरक्षित रखना है तो ऊपर और नीचे दोनों जगह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही चाहिए. असम के लोगों को आपस में लड़ाकर कांग्रेस ने हमेशा असम का अहित किया है.