नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार किए जाने से करोड़ों गरीब लोगों और उनके कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता दिखाई देती है. इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच और महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा. शाह ने इस योजना का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी.
शाह ने देश के मेहनती किसानों और ईमानदार करदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिश्रम और समर्पण से आज देशभर के गरीबों तक यह लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नरेंद्र मोदी जी का करोड़ों गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है. कोरोना काल में भारत जैसे विशाल देश में कोई भी भूखा नहीं सोया इसका श्रेय मोदी जी की दूरदर्शिता और इस योजना के सफल क्रियान्वयन को जाता है.’’
प्रधानमंत्री ने आज शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस योजना की अवधि पांच और महीने बढ़ाते हुए नवम्बर तक कर दी. कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद अप्रैल से इस योजना को तीन महीने के लिए शुरू किया गया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में एक बड़ा एलान किया जिसका फायदा देश के 80 करोड़ लोगों को मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब नवंबर के अंत तक बढ़ाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले त्योहारों के समय को देखते हुए लोगों के खर्चे भी बढ़ेंगे और जरूरतें भी बढ़ेंगी लिहाजा इस योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले. चाहे वो केंद्र सरकार हो, राज्य सरकारें हों या सिविल सोसायटी के लोग हों, सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में हमारा कोई गरीब भाई-बहन भूखा न सोए और इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का समय बढ़ाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है. अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है. जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है और देश में आने वाले समय में ढेर सारे त्योहार आने वाले हैं. 5 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है और कुछ समय बाद गणेशोत्सव आने वाला है. दशहरा, दीवाली जैसे अनेक त्योहार आने वाले हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना भी दिया जाएगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे और अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाएगा.