Amit Shah On Parliament Deadlock Over Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार (7 अप्रैल) को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की अयोग्यता मामले पर संसद के गतिरोध को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट सत्र में बगैर चर्चा संसद समाप्त हुई हो. 


क्या कहा अमित शाह ने?


अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, ''कल ही संसद समाप्त हुई. आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो. विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया. इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया. राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें. आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है.''


गृह मंत्री शाह के भाषण का वीडियो



'लोकतंत्र नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में'


गृह मंत्री शाह ने गांधी परिवार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, ''सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों, मोदी जी को गाली-गलौज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है. ये कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं, बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं. आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था.''


विपक्ष का आरोप


संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था जोकि 6 अप्रैल को समाप्त हुआ. इस दौरान सदन का ज्यादातर वक्त पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार के चलते गतिरोध की भेंट चढ़ गया. बीजेपी नेता जहां राहुल गांधी से माफी मागने की मांग पर अड़े रहे तो वहीं कांग्रेस अडानी मामले में जेपीसी गठित करने की मांग करती रही. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि सरकार ने जानबूझकर संसद नहीं चलने दी. 


सरकार पर बरसे खरगे


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को भी अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग दोहराई और आरोप लगाया कि इससे बचने के लिए सरकार ने संसद में गतिरोध पैदा किया. खरगे संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा यात्रा' के बाद कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है.


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का इरादा था कि बजट सत्र पानी में चला जाए. उन्होंने कहा कि 50 लाख करोड़ रुपये का बजट केवल 12 मिनट में पारित हो गया लेकिन बीजेपी हमेशा आरोप लगाती हैं कि विपक्षी दलों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है और वे सदन को नहीं चलने दे रहे हैं.


राहुल का नैरेटिव तोड़ रही बीजेपी- रमेश


वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के जरिये बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी ने एक जबरदस्त राष्ट्रीय नैरेटिव बनाया, जो वास्तव में परिवर्तनकारी था. हताश बीजेपी उस नैरेटिव को तोड़ने और उससे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. अफसोस की बात है कि इसमें कुछ बड़े पदों पर बैठे हुए महानुभाव भी शामिल हैं, जिन्हें निष्पक्ष होना चाहिए.''


यह भी पढ़ें- N Kiran Kumar Reddy Joins BJP: 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि काग्रेस छोड़ूंगा लेकिन...', पूर्वी CM किरण कुमार रेड्डी