अहमदाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा हमले के तेहर दिन बाद पाकिस्तान हुई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने गुजरात के शहर अहमदाबाद में कहा कि इस एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए. अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ममता-राहुल सस्ती राजनीति करने से बचें.
अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए.''
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अमित शाह ने कहा था, ''पाकिस्तान आज दुनिया भर के देशों में अलग थलग पड़ा है, ये बीजेपी की आतंकवाद के खिलाफ कूटनीति की जीत है. इमरान खान शांति की बात ना करें सिर्फ जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर दें और 10 दिन के लिए सही अजहर मसूद को जेल में डाल दें.''
अहमदाबाद में विपक्, पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ''ममता जी हवाई हमले के सबूत चाहती हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. जब इस तरह की खबरें सुनने को मिलती है तो शर्म आती है. इस तरह के बयानों से पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है.''