गुवाहाटीः असम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद गुवाहाटी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार की कोशिश है कि देश को घुसपैठियों से मुक्त करा दूं. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होने दूंगा कि असम से बाहर किए गए घुसपैठियों किसी अन्य राज्य में पुहंच जाएं. एनआरसी की लिस्ट जारी होने के बाद अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे थे. इस दौरान अमित शाह ने उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन की मीटिंग में हिस्सा भी लिया.



अमित शाह ने कहा, ''असम में कुछ लोगों को लगता है कि एनआरसी में उनका नाम छूट गया है. अलग-अलग सवालों को लेकर उन्हें चिंता हो रही है. एनआरसी में छूटे हुए लोग अपने राज्यों में जा सकते हैं. मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई भी घुसपैठिया असम में नहीं रह सकता है और वह अन्य राज्यों में भी प्रवेश नहीं कर सकता है. इसके लिए हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है.''



केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस सूची का उद्देश्य यह है कि असम में रह रहे भारतीय नागरिकों को उन लोगों से अलग पहचान दिलाना जो कि बॉर्डर के रास्ते बांग्लादेश से यहां आ चुके हैं.


एनआरसी की अंतिम सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की गई थी. अंतिम सूची में 3,11,21,004 लोगों का नाम शामिल हुआ था जबकि 19,06,657 लोग बाहर रह गए थे.


आरक्षण पर आरएसएस का बड़ा बयान, कहा- जब तक आरक्षण की जरूरत है, यह जारी रहना चाहिए


NRC पर मणिपुर के सीएम N. Biren Singh का बहुत बड़ा बयान, कहा- दूसरे राज्यों में भी लागू हो NRC