Election 2024: अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन को बताया ‘पुरानी बोतल में पुरानी शराब’, कहा- 2024 में बीजेपी सत्ता में लौटेगी
Amit Shah Remarks: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन INDIA को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है.
Amit Shah On Opposition Alliance INDIA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (13 अगस्त) को विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए इसकी तुलना ‘पुरानी बोतल में पुरानी शराब’ से की और दावा किया कि यह 12 लाख करोड़ रुपये मूल्य के भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं का एक समूह है.
शाह ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके शासन के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से आगे नहीं बढ़ पाई, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 5वें स्थान पर पहुंचा दिया. वह गुजरात के गांधीनगर जिले के माणसा शहर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के क्षेत्रीय केंद्र की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए 26 दलों ने एकजुट होकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (INDIA) नाम से विपक्षी गठबंधन बनाया है.
विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या कुछ बोले अमित शाह?
शाह ने कहा, ‘‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं का एक समूह है. उन्होंने अब अपना नाम बदल लिया है, है ना? लेकिन आपको संप्रग के रूप में उनका उल्लेख करना होगा... उन लोगों को कौन वोट देगा, जिन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है?’’
'यहां बोतल और शराब दोनों पुरानी हैं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘क्या आपने ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ वाली कहावत नहीं सुनी है, लेकिन यहां बोतल और शराब दोनों पुरानी हैं, इसलिए ठगी का शिकार न बनें. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी.’’
शाह ने कहा, ‘‘हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन गुजराती भाषा को जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है.’’ शाह ने कहा, ‘‘यदि एक विद्यार्थी गुजराती नहीं सीखता तो वह गुजरात और देश को नहीं पहचान पाएगा और यदि वह देश को नहीं पहचान पाएगा तो वह इसके लिए कभी कुछ अच्छा नहीं करेगा. यदि हम अपने बच्चों को अपनी 15,000 साल पुरानी संस्कृति से परिचित नहीं कराएंगे तो हम अपनी संस्कृति को लुप्तप्राय बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे.''
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ही नहीं बल्कि सभी देश मिलकर भी भारत पर हमला करें तो भी...', गुजरात में क्या कुछ बोले अमित शाह