नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली में 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' कार्यक्रम के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों से बात की. इस मौके पर राम मंदिर के मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ द्वारा पूछे गए एक सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी संकल्प पत्र का कोई भी मुद्दा फाइनल नहीं है.


बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनाने के लिए अनेक समितियों का भी गठन किया है. ये समिति ही संकल्प पत्र के लिए सभी मुद्दों को अंतिम रूप देगी. बीजेपी ने आज से संकल्प पत्र बनाने के लिए एक अभियान की भी शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता 300 रथ, 7700 मतपेटी लेकर जनता के पास जाएंगे. इस मतपेटी के माध्यम से पार्टी संकल्प पत्र के लिए सवाल और सुझाव लेगी.


इस अभियान के लिए पार्टी हर राज्य में 20 लोगों की टीम तैनात करेगी. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अभियान के तहत आने वाले सवाल और सुझाव 12 विभागों के बीच बांटे जाएंगे. इसके आधार पर संकल्प पत्र तैयार होगा. संकल्प पत्र से ही बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र तैयार होगा, ये एक प्रयोग है जो देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए हैं.


पार्टी का लक्ष्य है कि अगले एक महीने के अंदर इस कार्यक्रम के जरिए 10 करोड़ लोगों के सुझाव संकल्प पत्र के लिए आए. बीजेपी चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देती है. 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' के बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहा, ''संकल्प पत्र लोकतांत्रिककरण का अनूठा प्रयोग कर रहे हैं."


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "सात अलग अलग तरीके से हम लोगों से संपर्क करने वाले हैं. 10 करोड़ लोगों से हमारे कार्यकर्ता संपर्क करने वाले हैं. उनसे मिले सुझावों के आधार पर बीजेपी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी."


यह भी पढ़ें- 


हाजीपुर रेल हादसा: जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ को नहीं दी रैली करने की इजाजत

देखें वीडियो-