नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में देश को शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने और दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लिए देश की अंदर और बाहर दोनों जगहों से सुरक्षा करना बहुत जरूरी है.


देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जवानों ने बलिदान दिया


राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’ देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए अब तक करीब 34 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, तब जाकर पुलिस की साख इतनी मजबूत हुई है. इसे आगे बढ़ाना जरूरी है.’’


अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सीआरपीसी और आईपीसी के अंदर जरूरी परिवर्तन के लिए देशभर में एक कंसल्टिंग प्रक्रिया शुरु करने की जरूरत है. सबका सुझाव लेकर उसे गृह मंत्रालय में भेजा जाए, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’सीआरपीसी और आईपीसी में जरूरी बदलावों के लिए हमें आगे बढ़ने की जरूरत है.’’





अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘’किसी केस में दोषियों को त्वरित सजा दिलाने के लिए फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को बढ़ावा देने की जरूरत है. इससे गुनहगारों को जल्द सजा दिलाने में हमें सफलता मिलेगी और इसके बाद गुनाह करने की मानसिकता भी कम हो पाएगी.’’


उन्होंने कहा, ‘’क्रिमिनल और क्रिमिनल माइंडेड लोगों से पुलिस चार कदम आगे रहनी चाहिए. ये तभी हो सकता है जब मॉर्डनाइजेशन सही प्रकार से हो. अब थर्ड डिग्री का जमाना नहीं है. इंवेस्टिगेशन के लिए हमें साइंटिफिक तरीकों को अपनाना होगा.’’


यह भी पढ़ें-

सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 का मामला संविधान पीठ को सौंपा, अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी सुनवाई


कश्मीर पर राहुल गांधी ने पाक को लताड़ा, कहा- सरकार से कई मुद्दों पर असहमत लेकिन बाहरी दखल की जगह नहीं


अब ATM से दिन में दो बार ही निकाल सकेंगे पैसा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंक उठा सकते हैं नए कदम


हिमाचल: चंबा में मणिमहेश यात्रा पैदल यात्रियों के लिए बहाल, कैसे करें यात्रा? पढ़ें पूरी जानकारी