पणजी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनावों के बाद पार्टी के शासन वाले राज्यों की सूची में बंगाल और ओडिशा भी जुड़ जाएंगे. शाह ने यहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर में भी अपनी पहुंच बना ली है.


अटल बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के करीब 10,000 कार्यकर्ता शामिल हुए. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी वहां मौजूद थे. शाह ने कहा कि आगामी चुनाव न सिर्फ बीजेपी के लिए, बल्कि समूचे देश के लिए महत्वपूर्ण है. भाजपा अब पूर्वोत्तर तक पहुंच चुकी है. हम 16 राज्यों में हैं लेकिन आगामी चुनावों के बाद हम बंगाल और ओडिशा में भी होंगे.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल - मई में होने की संभावना है. ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी उसी समय होने हैं, जबकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में होने है.

यह भी पढ़ें-
सीबीआई की कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ जारी, आधे घंटे बाद वकील को CBI कार्यालय से बाहर जाने कहा

रॉबर्ट वाड्रा से आज 3 घंटे तक ED ने की पूछताछ, आर्म्स डीलर संजय भंडारी से कनेक्शन को लेकर पूछे गए सवाल

यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंची, चूहे मारने की दवाई मिलाने का है शक

'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी फिल्म बनाने वाली दीपा मेहता को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड