अमित शाह बोले- विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है. भारत आपके लिए खुश है.
![अमित शाह बोले- विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है Amit Shah Says, Wing Commander Abhinandan, entire nation is proud of your courage and valour अमित शाह बोले- विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/16222321/Amit-shah-720.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से भारत लौट आए. उन्हें उस समय पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था जब हवाई संघर्ष के दौरान उनका मिग 21 विमान क्रैश हो गया था. एयरवाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन को अभी-अभी हमें सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं. अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने भी इसे लेकर खुशी जताई है.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ''प्रिय विंग कमांडर अभिनंदन, पूरे देश को आपके साहस और पराक्रम पर गर्व है. भारत आपके लिए खुश है. आप देश और भारतीय वायुसेना में अद्वितीय जुनून और समर्पण के साथ सेवा जारी रखें. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
Dear Wing Commander Abhinandan, entire nation is proud of your courage and valour. India is glad to have you back. May you continue to serve the nation and IAF with unparalleled passion and dedication. Best wishes for your bright future.
— Amit Shah (@AmitShah) March 1, 2019
कैसे पाकिस्तान पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली. इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से 24 विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई हमले को बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए पाकिस्तान में उतरे. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने घेर लिया.
देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की हुई वतन वापसी, भारत की सरजमीं पर रखा कदम
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)