Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल से अधिक का समय बचा हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से अपनी तैयारियों और रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी को और मजबूत करने की कवायद की केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा की.
इस बैठक के दौरान प्रवास कार्यक्रम को लेकर बीएल संतोष ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया. इस दौरान कई मंत्रियों को दो टूक निर्देश दिया कि पहले प्रवास कार्यक्रम पूरा करिए, संगठन का काम प्राथमिक रूप से जरूरी है. दरअसल समीक्षा के दौरान पता चला कि कई मंत्रियों ने प्रवास कार्यक्रम पूरे नहीं किए हैं.
अमित शाह ने नाराजगी जताई
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन प्राथमिकता होनी चाहिए. संगठन ने जो कार्य दिया है उसे प्राथमिकता के आधार पर करें. अमित शाह मंत्रियों से हारी हुई लोकसभा सीटों पर प्रवास गम्भीरता से पूर्ण ना करने की वजह से नाराज थे. उन्होंने कहा कि पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतनी हैं. पिछली बार 2019 में हारी हुई सीटों में से 30% सीटें जीती थीं. इस बार 2024 में हारी हुई सीटों में से 50% जीतनी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की हारी हुई लोकसभा सीटों पर खास फोकस रखना है.
दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम भी तय किया
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी हारी हुई सीटों के इंचार्ज मंत्रियों के अपने प्रवास पूरा ना करने पर असंतोष जताया. उन्होंने मंत्रियों को इन सीटों पर प्रवास पूरा करने के निर्देश दिए. केवल 32 मंत्रियों ने ही प्रवास पूरा किया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी हारी हुई सीटों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए. बीजेपी (BJP) के सूत्रों ने कहा कि पहले चरण के प्रवास की रिपोर्ट में बीजेपी को सकारात्मक रुझान मिल रहे हैं. दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम भी तय किया गया. अक्टूबर से जनवरी तक दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें-
Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता के लिए सजेगा मंच, एकसाथ होंगे नीतीश, पवार, नायडू और ममता बनर्जी!