मिशन 2019ः दो दिन के जम्मू दौरे पर पहुंचे अमित शाह
जम्मू: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन की यात्रा पर आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे. अमित शाह जम्मू कश्मीर के अपने दौरे के पहले दिन पार्टी सदस्यों और संगठन के लोगों के साथ बैठक की. राज्य में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और पीडीपी-बीजेपी में बढ़ते तनाव के बीच उनकी यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 और 30 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर हैं.
शाह के पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय यात्रा से हो हुई है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार है. अमित शाह आज से अगले 95 दिनों के लिए पांच राज्यों का यात्रा करेंगे. शाह की यात्रा पार्टी संगठन को मजबूत करने के मकसद से तैयार की गई है. राज्य में जारी हिंसा की स्थिति को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह का दौरा अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद अमित शाह ओडिशा, लक्ष्यद्वीप, तेलंगाना और गुजरात का दौरा करेंगे.