Amit Shah Slams Mallikarjun Kharge: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि राज्यसभा के उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. पहले नरेंद्र मोदी के बयान को भी गलत तरीके से पेश किया गया. यही नहीं चुनाव के दौरान भी उनके बयान को एआई के जरिए एडिट किया गया और जनता के बीच भ्रम फैलाया गया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नसीहत दे डाली और कहा कि कम से कम उनको राहुल गांधी के दबाव में नहीं आना चाहिए था.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “खरगे जी को कहना चाहता हूं कि आपका दायित्व बनता है क्योंकि आप उस वर्ग से आते हैं, जिसके लिए बाबासाहेब ने जीवन भर काम किया. कम से कम आपको राहुल गांधी के दबाव में उसके इस कुत्सित प्रयास में हिस्सा नहीं बनाना चाहिए था.
‘खरगे जी को 15 साल वहीं बैठना है’
अमित शाह ने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. उनको आनंद होता तो शायद वो इस्तीफा दे भी देते, लेकिन 15 साल उनको वहीं बैठना है, जहां वह बैठे हैं. वह बोले, “मेरे सभी बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया, जिसके सारे लीगल विकल्प बीजेपी तलाशेगी. संसद के अंदर और बाहर बीजेपी विकल्प तलाशेगी.
पंडित नेहरू ने खुद को दिया भारत रत्न
अमित शाह ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया गया. पंडित नेहरू ने खुद को भारत रत्न दिया, कांग्रेस ने खुद के नेताओं को भारत रत्न दिया. कांग्रेस ने 1990 तक ये सुनिश्चित किया कि बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले. शाह बोले, “कांग्रेस फर्जी खबर फैलाती है. मैं अंबेडकर जी के खिलाफ कभी नहीं बोल सकता. बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में मिला, जब कांग्रेस की सरकार नहीं थी और भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी.
यह भी पढ़ें- आखिर पंडित नेहरू की कैबिनेट से अंबेडकर ने इस्तीफा क्यों दिया था?