Amit Shah Bengaluru Rally: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और सत्ता में वापसी के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु ग्रामीण में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कांग्रेस पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.
रैली में शाह ने कहा, "कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है. यूपीए सरकार के समय पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे. पुलवामा की घटना के 10 दिन के अंदर सेना ने बदला ले लिया." गृह मंत्री ने जनता से एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, "जिस तरह से नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी जीती है. उसी तरह से कर्नाटक में भी आपको प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी है."
कांग्रेस-JDS पर साधा निशाना
शाह ने कहा, "UPA सरकार में कांग्रेस ने कर्नाटक में जितना खर्चा किया था उससे 9 गुना ज्यादा हमारी सरकार ने 8 साल में किया है. हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है."
उन्होंने आगे कहा, "आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है." शाह ने कर्नाटक और जेडीएस पर हमला करते हुए कहा, "आप जब जेडीएस को वोट देते हो तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस के पास चली जाती है और कर्नाटक फिर से भ्रष्टाचारियों के हाथ में हो जाता है.
खरगे के अपमान का मुद्दा उठाया
बीदर रैली में शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अपमान का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को अपने बड़े नेताओं का सम्मान कैसे करना चाहिए, इसे सीखना चाहिए."
शाह ने आगे कहा, "कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है चाहे वह एस निजलिंगप्पा हों या पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र पाटिल." उन्होंने दावा किया कि केवल बीजेपी ही अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करती है. शाह ने इसके लिए पीएम मोदी का उदाहरण भी दिया.
परिवारवाद पर किया जोरदार हमला
गृह मंत्री ने कहा, "जो पार्टियां परिवारवाद करती हैं वो कर्नाटक का भला कभी नहीं कर सकती. वो अपने परिवार से ऊपर उठकर गरीब की चिंता नहीं कर सकतीं. कर्नाटक के गरीब की चिंता सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. इस चुनाव में नॉर्थ-ईस्ट से लेकर गुजरात तक, जो भाजपा की सरकारें हैं. इसी तर्ज पर पूर्ण बहुमत की सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कर्नाटक में भी बनाना है."