Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (16 अक्टूबर) को अपने पश्चिम बंगाल दौरे के तहत कोलकाता में दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. 


गृह मंत्री शाह ने कहा, ''मां दुर्गा से प्रार्थना करूंगा कि बंगाल से भ्रष्टाचार, अत्याचार खत्म हो.'' उन्होंने कहा कि वह बंगाल आते रहेंगे और राज्य में बदलाव के लिए लड़ते रहेंगे.


क्या कुछ बोले गृह मंत्री अमित शाह?


गृह मंत्री शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ''सबसे पहले समस्त पश्चिम बंगाल की जनता को मैं नवरात्रि की द्वितीय तिथि पर दुर्गा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मैं यही काम करने के लिए सुबह गुजरात से निकला और छत्तीसगढ़ होते हुए आज बंगाल आया हूं केवल और केवल मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने और जिन्होंने हमारे शास्त्रों की मानें तो ब्रह्मांड में हमेशा सद् शक्ति की रक्षा के लिए अनेक युद्ध करके रक्तबीज से लेकर शुंभ-निशुंभ तक अनेक आसुरी तत्वों का विनाश करने का काम किया है.''






'...ऐसी शक्ति हम सबको मां दें'


अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने कहा, ''आज मैं कोई राजनीतिक बात करने नहीं आया हूं. मैं पश्चिम बंगाल में आऊंगा भी, राजनीति की बात भी करूंगा और यहां परिवर्तन करने के लिए पूरा जोर भी लगाऊंगा...'' उन्होंने कहा, ''...जो राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है, जनवरी में राम मंदिर का उद्धाटन होने से पहले ही उत्तर कलकत्ता के पंडाल में राम मंदिर का उद्घाटन यहां पर कलकत्ता वालों ने कर दिया है. इसलिए मैं उनको बधाई देना चाहता हूं और आज पंडाल में जाकर मां के सामने समग्र बंगाल की जनता के लिए, देश की जनता के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना भी करूंगा और बंगाल में से भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार जल्दी समाप्त हो, ऐसी शक्ति हम सबको मां दें, ऐसी प्रार्थना करूंगा.''


यह भी पढ़ें- फलस्तीनी दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर, दानिश अली, केसी त्यागी और मनोझ झा समेत ये नेता, लोगों के प्रति दिखाई एकजुटता