Delhi Service Bill: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल को पेश करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (3 अगस्त) को बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है.


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में ऐसी बातें बोलीं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है. AAP सांसद ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.


केंद्र को 81 सौ करोड़ रुपये देती है AAP सरकार- आम आदमी पार्टी
सुशील कुमार गुप्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल और अस्पताल   बनवाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए हमने बस यात्रा मुफ्त की.


AAP सांसद ने आगे कहा, ''दिल्ली में किसी भी शख्स का एक्सीडेंट हो और वो देश के किसी भी कोने से आता हो, उसका राजधानी के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज हमारी सरकार ने किया. हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया. दिल्ली पहला ऐसा राज्य है, जो 81 सौ करोड़ रुपये केंद्र सरकार के खजाने में जमा करवाता है.''


असंवैधानिक है दिल्ली सेवा बिल: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली सेवा बिल गैर-संवैधानिक है. ये बिल सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के फैसले के खिलाफ है. ये बिल देश के संघीय ढांचे, लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है.''


संजय सिंह ने कहा कि'' मैं सिर्फ इतना पूछना चाहता हूं कि अब तक के जितने भी घोषणा पत्र बीजेपी ने जारी किए, सभी में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की बात कही.'' उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही अमित शाह अंदर गए, नेहरूवादी हो गए और कहने लगे कि नेहरू पूर्ण राज्य के खिलाफ थे. अटल जी की बात भूल गए.


लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में- राघव चड्ढा
वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिधुन रेड्डी ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए दिल्ली सेवा बिल का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये विशेष बिल है और आशा है कि इसे अन्य राज्यों में नहीं दोहराया जाएगा. वाईएसआरसीपी के नेता के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है.'


लोकसभा में क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह?
दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में पेश करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2015 में दिल्ली में ऐसी सरकार आई, जिसका काम सेवा नहीं सिर्फ झगड़ा करना है. अमित शाह ने आगे कहा कि इनका काम विजिलेंस विभाग को कब्जे में लेकर भ्रष्टाचार का सत्य छुपाना है.


ये भी पढ़ें:


Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, चीफ जस्टिस ने कहा- जल्द आदेश देंगे