Lucknow DG Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में डीजी कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. सबसे पहले उन्होंने कोविड के समय सुरक्षा बलों के काम काज की तारीफ़ की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में इलाज से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई में इनकी बड़ी भूमिका रही थी. देश भर के पुलिस महानिदेशकों के  56वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा से लेकर आतंकवाद की चुनौतियों पर लंबी चर्चा की.


पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल पर जोर


गृह  मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और राज्यों की पुलिस फ़ोर्स के बीच बेहतर तालमेल पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि कई बार समन्वय में कमी के कारण बड़ी चूक हुई हैं. इसके लिए इटेलिंजेस इनपुट की साझेदारी सिस्टम को उन्होंने और मज़बूत करने को कहा है. अमित शाह ने कहा कि बेहतर तकनीक के कारण अभिसूचना एकत्र करने की चुनौती और बढ़ गई है. अमित शाह ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में आपसी तालमेल को और बढ़िया बनाने को कहा.


सुझावों पर अमल जरुरी


लखनऊ में पुलिस हेड क्वार्टर में चल रहे डीजी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मीटिंग में जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. इस पर कितना काम हुआ और कितने समय में इसकी मॉनिटरिंग उन्होंने खुद करने का भरोसा भी दिया. अमित शाह ने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन और नारकोटिक जैसे सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने को कहा. सम्मेलन में गृह मंत्री ने जेल सुधार और पुलिस ट्रेनिंग जैसे विषयों पर भी चर्चा की. NATGRID ने भी एक प्रेज़ेंटेशन किया.


सम्मेलन की शुरूआत में गृह मंत्री अमित शाह ने देश के तीन श्रेष्ठ पुलिस थानों को इनाम दिया. इसमें दिल्ली के सदर बाज़ार को पहला, ओड़िशा के गंगापुर को दूसरा और हरियाणा के भट्टू कलां को तीसरा ईनाम मिला है. अगले दो दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मीटिंग में शामिल होंगे. उनके आदेश पर पहली बार ये सम्मेलन हाइब्रिड तरीक़े से हो रहा है. जिसके लिए देश भर के क़रीब 200 सीनियर आईपीएस अफ़सर लखनऊ पहुंचे हैं. जबकि क़रीब डेढ़ सौ अफ़सर वर्चुअल तरीक़े से जुड़े. 2014 में मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद से ही ये सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जाने लगा. लखनऊ को ये मौक़ा पहली बार मिला है.


Railway News: अब ट्रेन में फिर मिलेगी ये सुविधा, कोरोना प्रतिबंधों के कारण किया गया था बंद


Navjot Singh Siddhu की ही चली, चरणजीत चन्नी सरकार ने डीएस पटवालिया को बनाया पंजाब का नया एडवोकेट जनरल