दिल्ली/लखनऊ: यूपी उपचुनाव में हुई हार की समीक्षा के लिए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को आज शाम दिल्ली बुलाया है. जानकारी के मुताबिक योगी शाम करीब 4 बजे दिल्ली में अमित शाह से मिलने पहुंच सकते हैं. गौरतलब है कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है.


27 साल से बीजेपी के गढ़ गोरखपुर में एसपी-बीएसपी मिलकर जीती है. फूलपुर में एसपी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को 3,42,796 और बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,183 वोट मिले और नागेंद्र पटेल 59,613 वोटों से जीते. वहीं गोरखपुर में एसपी के प्रवीण निषाद को 4,56,513 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 4,34,632 वोट मिले और निषाद 21,881 वोटों से जीते.


उपचुनाव नतीज़ों का असर: गोरखुपर के डीएम राजीव रौतेला समेत 37 IAS अधिकारियों का तबादला


गोरखपुर सीट का इतिहास
आदित्यनाथ से पहले गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ 1970 में निर्दलीय सांसद बने 1989 में अवैद्यनाथ हिंदू महासभा के टिकट पर चुनाव जीते. इसके बाद 1991 और 1996 में बीजेपी के टिकट पर अवैद्यनाथ ने लोकसभा का चुनाव जीता. 1998 से 2014 तक 5 बार लगातार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से जीतते रहे.


गोरखपुर और फूलपुर की सीटों पर हार बीजेपी के लिए इसलिए ख़तरे की घंटी है क्योंकि हर बीतते दिन के साथ 2019 के आम चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं. ऐसे में 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम की सीटों को ऐसी पार्टियों के हाथ हार जाना जिन्हें मोदी की नेतृत्व वाले हर चुनाव में मुंह की खाने पड़ी है, इसी नेतृत्व पर सवाल खड़े करना वाला है.


अभी बीजेपी त्रिपुरा की जीत और इस राज्य समेत उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकारों के गठन को 2019 के चुनावों में भुनाने की सोच ही रही थी कि तभी गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में बीजेपी के चाणक्य अमित शाह की योगी से मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि पार्टी को इस हार के लिए एक तर्कपूर्ण जवाब तैयार करना पड़ेगा जो वो अपने वोटर्स को दे सके.