नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने आवास पर कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई नेताओं ने आज वैक्सीन की पहली खुराक ली.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने अमित शाह को टीका लगाया. बता दें कि अमित शाह पिछले साल दो अगस्त को कोरोन वायर से संक्रमित हो गए थे.
उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चला था और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. कोविड के बाद के उपचार के लिए उन्हें एम्स में भी भर्ती किया गया था.
दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत आज से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आई टी ऐप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों औप किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाया जाएगा. निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा.
कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान पीएम मोदी ने नेताओं को लेकर किया मजाक, पूछा- मोटी सूई तो नहीं लगाएंगे