Waste To Energy Plant: दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनाव की हलचल के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली में 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' (Waste To Energy Plant) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है.
अमित शाह ने इस दौरान आम आदमी पार्टी का बिना नाम लिए तंज सकत हुए कहा, कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव के कारण इसका उद्घाटन किया जा रहा है... अब उनको क्या समझाया जाए. गृह मंत्री बोले, मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है और अब दिल्ली में हर रोज लगभग 7000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा और 2000 मीट्रिक टन कूड़े को दोबारा उपयोग में लाया जाएगा. ये प्लांट हर रोज 25 मेगावाट बिजली का निर्माण करेगा.
आप दिल्ली को 'आपनिर्भर' बनाना चाहती हैं- अमित शाह
अमित शाह ने आगे दिल्ली सीएम पर हमला बोलते हुए कहा, केजरीवाल रोजाना प्रेस स्टेटमेंट देते हैं और बड़े विज्ञापन प्रकाशित करते हैं. उन्हें लगता है कि प्रेस साक्षात्कार विकास लाएगा और विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा सकता है. आप दिल्ली को 'आपनिर्भर' बनाना चाहती हैं जबकि हम दिल्ली को 'आत्मनिर्भर' बनाना चाहते हैं.
देश की आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता के संस्कार... - अमित शाह
अमित शाह ने इस पर जोर देते हुए कहा, दिल्ली में अब धीरे-धीर कचरे का पहाड़ अदृश्य हो रहा है. शहरों को स्वच्छ बनाना, विशेष कर झुग्गी इलाकों को ये सरकार की प्राथमिकता है. आज़ादी के पहले महात्मा गांधी ने स्वछता के उद्देश्य दिया था लेकिन इसे सब भूल गए थे लेकिन जब से मोदी सरकार आई तब से लोगों में इसको लेकर और जागरुकता आयी है. उन्होंने कहा, देश की आने वाली पीढ़ी में स्वच्छता के संस्कार मोदी सरकार लायी है.
यह भी पढ़ें.