UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपनी कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश का किला फतह करने के लिए बीजेपी के बड़े नेता अपनी कड़ी मशक्कत करते दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी का प्रचार अभियान तेज हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश में BJP की जीत सुनिश्चित करने के लिए कमान संभाल ली है.
अमित शाह (Amit Shah) ने मुजफ्फरनगर में BJP के प्रचार अभियान को तेज करते हुए रैली के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पर निशाना साधते दिखाई दिए. अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पर माफियाराज लाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जनता का एक वोट उत्तर प्रदेश में माफिया राज भी ला सकता है और वही वोट माफियाराज से मुक्ति भी दिला सकता है.
उन्होंने कहा है कि 'चुनाव आ गए हैं ऐसे में आज कल अखिलेश यादव जी और जयंत चौधरी जी साथ-साथ दिख रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ वोटिंग तक का साथ है, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गयी तो जयंती चौधरी जी फिर कहीं नहीं दिखेंगे, फिर से आजम खान और अतीक अहमद सामने आ जायेंगे. और ये इनके टिकेट बांटने से ही सबको साफ-साफ समझ आ गया है.'
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा शासनकाल पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि 'सपा, बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश को माफियाओं ने कब्जे में ले लिया था. धर्म और जाति के आधार पर यहां राजनीति करने वालों का यहां बोलबाला था. 2017 में यहां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद सारे गुंडे उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर चले गए.'
UP Election: यूपी में 31 जनवरी को बड़ी वर्चुअल रैली करेंगे पीएम मोदी, चुनाव में देंगे जीत का मंत्र
अमित शाह ने बसपा पर जातिवाद, कांग्रेस पर परिवारवाद और सपा पर गुंडाराज का आरोप लगाते हुए कहा कि 'बहन जी की पार्टी आती थी तो एक जाति की बात करती थी. कांग्रेस पार्टी आती थी तो परिवार की बात करती थी. सपा पार्टी आती थी तो गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'आज BJP के पांच साल हो गए, न जाति की बात है, न परिवार वाद की बात है, न गुंडे, माफिया, तुष्टिकरण की बात है. BJP के शासन में सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा और विकास की बात है.'