कर्नाटक में अगर विधायक बंधक नहीं होते तो हमारी सरकार होती: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ''सीटें घटने के बाद, मुख्यमंत्री के चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस कहती है चुनाव जीते हैं. कांग्रेस ने हार में से जीत खोजने का नया तरीका खोजा लिया है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में नतीजों के बाद सियासी नाटक और येदुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस-जेडीएस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि हमारे ऊपर हॉर्सट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने तो अपना पूरा अस्तबल बेच खाया है.
अमित शाह ने आरोप लगाया कि नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को पांच सितारा होटल में बंधक बनाया. उन्होंने कहा कांग्रेस और जेडीएस अगर अपने विधायकों को विजयी जुलूस भी निकालने देते तो आज कर्नाटक में बीजेपी की सरकार होती। पांच सितारा बंदिश की वजह से कर्नाटक में बीजेपी की सरकार नहीं बनी.
अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया. गोवा और मणिपुर कांग्रेस ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार बनाने का दावा नहीं किया, उनके नेता आराम करते रहे. कांग्रेस पार्टी अपना इतिहास भूल गई है, सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाने का काम किया है.
अमित शाह ने कहा, ''पार्टी की ओऱ से कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. बीजेपी कर्नाटक में सबसे दल बनकर सामने आई है. इस चुनाव से पहले हमें 40 सीटें मिली थीं, अब 104 सीट के साथ हम सामने आए हैं. वोट शेयर में भी वृद्धि हुई है.''
अमित शाह ने कहा, ''पाच साल में 3500 किसानों ने आत्म हत्या की. ये सारी चीजें विफल सरकार की परिचायक हैं, इसे मुद्दा बनाकर हमने चुनाव लड़ा. मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए कई योजनाएं और पैसा दिया. आजादी के बाद सबसे ज्यादा योजना और पैसा देने के काम मोदी सरकार ने किया. मुझे खुशी है कि कर्नाटक की जनता ने हमें मैंडेट दिया. जेडीएस भी उसी जगह जीती जहां जहां बीजेपी का संगठन मजबूत रहा.''
अमित शाह ने कहा, ''कर्नाटक का जनादेश कांग्रेस के विरोध का जनदेश है, उनके आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए. जहां जीते हैं वहां भी बहुत कम मार्जिन से जीते हैं.''
अमित शाह ने कहा, ''कई लोग कह रहे हैं कि पू्र्ण बहुमत नहीं था तो बीजेपी ने सरकार बनाने के दावा क्यों किया? कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं मिला तो क्या फिर से चुनाव कराए जाएं. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया.''
अमित शाह ने कहा, "कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा. जनता ने उसे वोट दिया जो कांग्रेस को हरा सकता था. मैं इसे कन्फ्यूज़ जनादेश नहीं मानता. कांग्रेस को कर्नाटक की जनता को बताना चाहिए कि वो किस बात का जश्न मना रहे हैं. उनके आधे मंत्री चुनाव हार गए हैं उसका जश्न है, 122 से 78 सीट पर आने का जश्न मना रहे हैं या PPP (पंजाब, पुद्दुचेरी और परिवार पार्टी) होने का जश्न मना रहे हैं.''
अमित शाह ने कहा, ''सीटें घटने के बाद, मुख्यमंत्री के चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस कहती है चुनाव जीते हैं. कांग्रेस ने हार में से जीत खोजने का नया तरीका खोजा लिया है.
अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस प्रचार कर रही है कि बीजेपी नौ लोकसभा चुनाव हार गई. 2014 से हम नौ लोकसभा सीट जरूर हारे हैं लेकिन हमने कांग्रेस से 14 राज्य छीन लिए. कांग्रेस को देखना चाहिए कि कौन सी हार ज्यादा बड़ी है. मैं कामना करता हूं कांग्रेस की विजय की यही परिभाषा बनी रहे.''
अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस की लोकतांत्रिक संस्थाओं में आस्था बन गई, उन्हें सुप्रीम कोर्ट, ईवीएम और चुनाव अच्छा लगने लगा है. ये शुभ संकेत हैं, मैं आशा करता हूं कि जब कांग्रेस चुनव हारे तो तब भी उनका विश्वास सुप्रीम कोर्ट, ईवीएम और चुनाव आयोग में बना रहे. वो सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ महाभियोग ना लेकर आएं.''