Amit Shah jibe at PDP Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम को पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में किसी की पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं है. शाह ने दावा किया कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में उथल पुथल देखने को मिलेगी.
अमित शाह राजस्थान के उदयपुर में रोड शो करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और 'राहुल बाबा' हमेशा भविष्यवाणी करते हैं कि अगर जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस को हटाया जाता है तो यहां खून-खराबा देखने को मिल सकता है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 हटे पांच साल हो चुके हैं, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. खून-खराबे की बात ही छोड़े, यहां किसी की भी हिम्मत नहीं है कि एक पत्थर फेंक सके.
2019 में हटाया गया था आर्टिकल 370
साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस आर्टिकल 370 को हटा दिया गया था. इसके साथ ही राज्य को दो नए केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. जम्मू कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश है, जबकि लद्दाख में बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.
बहुमत का गलत इस्तेमाल नहीं किया- अमित शाह
इससे पहले अमित शाह ने विपक्ष के संविधान बदलने के आरोपों पर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, पिछले 10 साल के शासन में बीजेपी ने कभी भी बहुमत का गलत इस्तेमाल नहीं किया. अमित शाह ने आरोप लगाया कि यूपीए शासन के दौरान कांग्रेस ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया था.
इसी के साथ अमित शाह ने साफ कर दिया कि बीजेपी कभी आरक्षण की नीति में बदलाव नहीं करेगी. वहीं, राहुल गांधी के इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा लेने के आरोपों पर शाह ने कहा, विपक्ष ने भी इन कंपनियों और व्यक्तियों से चंदा लिया है. क्या ये भी एक्सटॉर्शन है.