नई दिल्ली: हिमाचल के चुनावी रण में अब खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उतर चुके हैं. हिमाचल का किला फतह करने के लिए शाह पांच दिनों में ताबड़तोड़ दस रैलियां करने वाले हैं. इन रैलियों की शुरुआत आज से हो रही है. शाह आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत और जवाली के छालवारा में आज जनसभाएं करेंगे.


अमित शाह हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर सात जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में 10 रैलियों को संबोधित करेंगे. वह पांच दिन तक राज्य में प्रचार करेंगे और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत और जवाली के छालवारा में 30 अक्तूबर को, इन्दौरा के टोकी और पछाड में 31 अक्तूबर तथा सेराज और हमीरपुर में एक नवंबर को रैलियों को संबोधित करेंगे.


शाह तीन नवंबर को जयसिंहपुर और गाग्रेट तथा छह नवंबर को रामपुर और बद्दी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. 9 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 7 नवंबर को समाप्त होगा.


हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. हिमाचल में 9 नवंबर को चुनाव है और 18 दिसंबर को मतों की गिनती होगा.