पटनाः बीजेपी ने अनलॉक-1 के पहले दिन ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में डिजिटल रैली करेंगे. बीजेपी ने दावा किया कि इस ई-रैली में एक लाख लोग जुड़ेंगे.


अनलॉक 1 के पहले ही दिन पटना में बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर कुर्सियां लगाई गई थीं. हालांकि कैमरामैन जो लाइन में एक साथ खड़े थे उनसे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आग्रह किया.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स शुरू करने से पहले कोरोना काल में पत्रकारों के निडर होकर न्यूज़ कवरेज पर तालियां बजाकर स्वागत किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने केंद्र में मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.


डिजिटल प्रचार में जुटी बीजेपी
बता दें कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी कई महीने पहले से ही अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पार्टी इस बार डिजिटल प्रचार को प्रमुखता देगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोविड-19 के कारण अब काफी समय तक सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. ऐसे में पार्टी की, बड़ी बड़ी रैलियों के स्थान पर फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है.


बीजेपी ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं और हर बूथ पर ‘‘सप्तर्षि योद्धाओं’’ के जरिये डिजिटल प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है.


बिहार में वैसे तो बीजेपी और जेडीयू के अलग अलग चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर चुनाव प्रभारियों को तैनात कर और हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के नेटवर्क को सक्रिय करके यह स्पष्ट संकेत देने का प्रयास कर रही है कि वह 2015 विधानसभा चुनाव की हर कमी को दूर करना चाहती है. 2015 के चुनाव में बीजेपी को आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन से पराजित होना पड़ा था.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कोरोना वॉरियर्स अजेय योद्धा, निश्चित रूप से कोरोना से जंग जीतेंगे