नई दिल्ली: केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में बीजेपी की जन रक्षा यात्रा का आज तिरुवनंतपुरम में समापन हो रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद यात्रा के समापन में शामिल हो रहे हैं.
5 दिनों तक चली जनरक्षा यात्रा के समापन कार्यक्रम में अमित शाह पैदल यात्रा में शामिल होंगे. 3 अक्टूबर को अमित शाह ने कन्नूर से यात्रा की शुरुआत की थी.
उत्तर भारत में भगवा लहराने के बाद बीजेपी लेफ्ट के किले में सेंध लगाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. यही वजह रही कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर बड़े केंद्रीय मंत्री जन रक्षा यात्रा में शामिल हुए.
2001 से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है, जिसमें से 84 केवल कन्नूर में ही मारे गए. केरल के सीएम विजयन कन्नूर के ही हैं. केरल में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक है. ऐसे में हिंसा के खिलाफ पदयात्रा के सहारे बीजेपी भगवा पताका मजबूत करने में जुटी है.