चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर रहेंगे. वह आज दोपहर 1.30 बजे के कीरब चेन्नई पहुंचेंगे और दोपहर 1.55 बजे होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे. शाह शाम 4 बजे कलैवनार अरंगम में आयोजित सरकारी समारोह में 67,000 करोड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे शाह
इस मौके पर मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद रहेंगे. डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री तिरवल्लूर जिले में 380 करोड़ रूपए की लागत से बने थेरवोय कंडिगयी बांध का लोकार्पण और 61,843 करोड़ रूपए के अनुमानित व्यय वाले चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इस राज्य में विधानसभा की 234 सीटें हैं. वर्तमान में यहां ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में AIADMK ने 136 और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं. यहां बहुमत के लिए 118 सीटें चाहिए.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के बीच जी-20 का दो दिवसीय डिजिटल सम्मेलन आज से, पीएम मोदी करेंगे शिरकत