कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए 5 नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे. देर रात पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव सयंतन बसु ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 6 नवंबर से तय बंगाल दौरा रद्द हो गया.
बसु ने कहा, "जेपी नड्डा जी की यात्रा फिलहाल रद्द हो गई है. यह निर्णय लिया गया है कि अमित शाह पांच नवंबर से दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल आएंगे. उनके पांच नवंबर को मेदिनीपुर जिले का दौरा करने की संभावना है और अगले दिन वह राज्य के पार्टी नेताओं से मिलेंगे. कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है."
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अमित शाह पार्टी के कई पहलुओं पर गौर करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे. संभावना है कि वह कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करें"
वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बूथ स्तर के नेताओं से भी करेंगे चर्चा
दो दिवसीय यात्रा के दौरान अमित शाह बीजेपी महासचि कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बूथ और जिला स्तर के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद राज्य की उनकी पहली यात्रा होगी. शाह ने इससे पहले एक मार्च को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था.
एक दिन पहले राज्यपाल ने की थी शाह से मुलाकात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य में ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की लगातार आलोचना करते रहे हैं. पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी कर रहे हैं. धनखड़ ने एक दिन पहले ही नई दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी और राज्य के मामलों को लेकर चर्चा की थी.
बैठक के बाद धनखड़ ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में पुलिस और नौकरशाही का राजनीतिकरण किया जा रहा है और वे राज्य सरकार के 'प्यादों' की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन बम-बनाने वाली फैक्टरियों का भंडाफोड़ हो रहा है. राज्यपाल ने दावा किया, 'अल-कायदा पश्चिम बंगाल में अपने पैर पसार रहा है.'
ये भी पढ़ें-
ABP Exclusive: पश्चिम बंगाल के गर्वनर जगदीप धनखड़ ने कहा- राज्य के हालात बहुत भयावह हैं, लोकतंत्र की पहचान नदारद
बंगाल में BJP कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 'TMC के गुंडों ने की हत्या'