BJP Jan Vishwas Yatra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में बीजेपी क जन विश्वास यात्रा को संबोधित किया. त्रिपुरा के धर्मनगर में बोलते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, खासतौर पर कांग्रेस उनके निशाने पर रही. इस दौरान अमित शाह ने त्रिपुरा की जनता से माफी भी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से माफी मांगता हूं क्योंकि मुझे आने में देर हो गई. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का पूरे देश से सफाया हो गया है और कम्युनिस्टों का पूरी दुनिया से सफाया हो चुका है.
त्रिपुरा में अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं त्रिपुरा बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं कि इस यात्रा का नाम विजय यात्रा नहीं रखा, संकल्प यात्रा नहीं रखा... बल्कि इसका नाम जन विश्वास यात्रा रखा है. क्योंकि लोकतंत्र के अंदर सरकारों के काम के आधार पर ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है.
2018 की रैली में थे सिर्फ 11 लोग
अमित शाह ने ये भी बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब बीजेपी की रैलियों में गिने-चुने लोग दिखते थे. उन्होने कहा, मुझे याद है कि 2018 में मैं पहली बार त्रिपुरा आया था, मेरी बहुत बड़ी सभा हुई थी. क्योंकि उसमें महज 11 लोग मौजूद थे. हमने तय किया था कि त्रिपुरा को कम्युनिस्टों से मुक्ति दिलाएंगे और उनके शासन को उखाड़कर फेंक देंगे. कभी ऐसी सरकार नहीं बनी होगी कि जिस पार्टी का एक भी विधायक नहीं, उसने चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई हो.
'कम्युनिस्टों के कुशासन से त्रिपुरा को कराया मुक्त'
अमित शाह ने आगे कहा कि 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था. लगभग 3 दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया, लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. एक ऐसा त्रिपुरा बनाना है, जहां हर युवा को अपने ही राज्य में काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर जनजातीय समुदाय के लोगों को अपना अधिकार मिले, हमें ऐसा उन्नत, श्रेष्ठ और समृद्ध त्रिपुरा बनाना है. उन्होंने कहा, हमने अंधकार की जगह अधिकार दिया है, विनाश की जगह विकास दिया है, विवाद की जगह विश्वास दिया है, कुशासन की जगह सुशासन दिया है और दुविधा की जगह सुविधा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली सरकार का उपराज्यपाल से फिर हुआ टकराव, मेयर चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर बवाल