Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. बुधवार (5 अक्टूबर) को उनके दौरे का तीसरा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार (4 अक्टूबर) को श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे. शाह बुधवार को बारामूला (Baramulla) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वो सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक भी करने वाले हैं. कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार (3 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी. इस दौरान पहले दिन उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की थी.


शाह का पूरा कार्यक्रम क्या है?


• राजभवन, श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक समय: सुबह 10 बजे


• अमित शाह बारामूला में सुबह 11:30 बजे जनसभा करेंगे


• केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 3.30 बजे श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे


बारामूला-बडगाम सेक्शन में ट्रेन सेवा बंद


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बारामूला रैली को देखते हुए बुधवार (5 अक्टूबर) के लिए बारामूला और बडगाम सेक्शन में ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया है. एक विज्ञप्ति के मुताबिक बारामूला और बडगाम खंड के बीच ट्रेन सेवा बारामूला की वीवीआईपी यात्रा के संबंध में निलंबित रहेगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है. 


राजौरी में विरोधियों पर बोला था हमला


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने दौरे पर मां वैष्णो देवी के दर्शन भी किए और मंदिर में पूजा पाठ के साथ साथ मां की आरती में शामिल हुए. मंगलवार को उन्होंने राजौरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर हमला बोला. शाह ने कहा कि पहले प्रदेश में केवल तीन परिवारों तक ही लोकतंत्र सीमित था, लेकिन अब इसमें हजारों लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.


ये भी पढ़ें:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुल्लू दशहरा समारोह में होंगे शामिल, बिलासपुर AIIMS का करेंगे उद्घाटन


Amit Shah Kashmir Visit: अमित शाह के दौरे के मद्देनजर किले में तब्दील हुई घाटी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर