Amit Shah Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी रविवार को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ में गुजरात राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य कानून और न्याय मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतूभाई वाघाणी, गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला इस दौरान उपस्थित रहेंगे.


65 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगे अमित शाह 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साल 2019-21 और 2020-2022 बैच के कुल 65 छात्रों को स्वर्ण पदक देंगे, जबकि विश्वविद्यालय के 1098 छात्रों को एमए यानी परास्नातक डिग्री और अन्य 10 छात्रों को पीएचडी डिग्री और एक छात्र को डी.एससी यानी डॉक्टर ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे.


इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात सरकार द्वारा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को आवंटित किए गए नए परिसर का भी शिलान्यास करेंगे. गुजरात और एनएफएसयू परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड स्किल डेवलपमेंट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस और साथ ही तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डीएनए फोरेंसिक, साइबर सिक्योरिटी, इन्वेस्टिगेटिव एंड फॉरेंसिक साइकोलॉजी का भी उद्घाटन करेंगे.


किन देशों के मंत्री और प्रतिनिधिमंडल आए हुए हैं?
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ युगांडा के रक्षा और वयोवृद्ध मामलों के मंत्री विन्सेंट सेम्पिज्जा भी दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कल आंएगे. इसके अलावा, जिम्बाब्वे से नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के राज्यपाल, ओमान और रवांडा सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनआई कार्यालय का उद्घाटन किया.



यह भी पढ़ें-


Amit Shah Review Meeting: अमित शाह आज J&K में चुनाव और सुरक्षा के मुद्दे पर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद