Amit Shah Visit Mizoram: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के दौरान नॉर्थ ईस्ट में हिंसा कर रहे संगठनों से शनिवार को (1 अप्रैल) अपील की है. उन्होंने आइजोल में दावा किया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर में शांति आई है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''एक ज़माने में यहां (मिजोरम) में संघर्ष था, यहां गोली चलती थीं, बम गिरते रहते थे. उसी जगह जोरामथंगा मुख्यमंत्री बने हैं. यह भारत के लोकतंत्र की सफलता का उदाहरण है. आज पूरे पूर्वोत्तर में जो थोड़े बहुत संगठन संघर्ष का रास्ता अपनाए हैं, उनसे अपील करता हूं कि आप मुख्यधारा में आएं और लोकतंत्र का हिस्सा बनें.''
क्या दावा किया?
अमित शाह ने दावा किया कि आज पूरा नॉर्थ ईस्ट शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. यहां पर उग्रवादी संगठन हिंसा करते थे लेकिन हमने इस पर रोक लगाई है. पूर्वोत्तर में विकास नहीं होता था लेकिन हमने नौ साल में इसे बदल दिया. यह सब पीएम मोदी के कारण ही संभव हो पाया है.
किन परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम दौरे पर 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें जोखवासंग में असम राइफल्स का बटालियन मुख्यालय परिसर शामिल है.
इसके अलावा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग 502ए के जोरिनपुई-लोंगमासु खंड के अलावा आइजोल बाईपास के दो खंडों (पैकेज 1 और पैकेज 2) और लालडेंगा केंद्र के निर्माण की आधारशिला भी रखी है.
ये भी पढ़ें- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, लिखा- आने वाले सालों में...