Amit Shah Bengal Visit: BSF के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह बोले, 'भारत और बांग्लादेश के गहरे संबंध, कोई इसे कमजोर नहीं कर सकता'
Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने बीएसएफ की सराहना भी की.
Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौर पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार (9 मई) को कहा कि भारत और बांग्लादेश आपस में जुड़ी संस्कृति और भाषा के इतिहास के साथ गहरे संबंध साझा करते हैं और कोई भी दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर नहीं कर सकता.
अमित शाह ने कहा, ‘‘भारत, बांग्लादेश के साथ गहरे संबंध साझा करता है. हमारी संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज और जीवन शैली हजारों वर्षों से आपस में जुड़ी हुई है। कोई भी बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों को कभी तोड़ नहीं सकता है. भारत ने बांग्लादेश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीएसएफ ने 1971 के मुक्ति संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है.’’
शाह भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल के दौरे पर थे. यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में प्राधिकरण के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये का व्यापार अब 30,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है.
उन्होंने पेट्रापोल में प्राधिकरण के दूसरे कार्गो प्रवेशद्वार ‘मैत्री द्वार’ की आधारशिला रखे जाने से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि हमारी सीमाओं पर राष्ट्र के एक राजदूत के रूप में भी कार्य करता है. यह हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है.
2014 के बाद क्या हुआ?
शाह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2014 से सीमा के बुनियादी ढांचे और संपर्क में सुधार पर जोर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति स्पष्ट है. हम कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा और बेहतर संपर्क चाहते हैं. देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की भूमिका की सराहना की.
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘चार संयुक्त चौकियों के उद्घाटन के साथ ही हमारा अजेय बीएसएफ आज और भी मजबूत हो गया है. अन्य परियोजनाओं के साथ दो आवासीय परिसरों और एक अधिकारी मेस का भी उद्घाटन किया गया, जिनकी लागत कुल 108.3 करोड़ रुपये है.
टीएमसी ने क्या कहा?
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘अमित शाह को सबसे पहले मणिपुर का दौरा करना चाहिए था, जो जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. दूसरी बात, उन्होंने बीएसएफ की प्रशंसा की, (लेकिन) उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि बल की उपस्थिति में सीमा पार मवेशियों की तस्करी क्यों की जा रही है. सीबीआई ने पशु तस्करी में शामिल होने के आरोप में एक बीएसएफ अधिकारी को गिरफ्तार किया था.
टीएमसी नेता घोष की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘टीएमसी को यह तय नहीं करना चाहिए कि अमित शाह जी को क्या करना चाहिए या क्या नहीं और जहां तक पशु तस्करी घोटाले का मामला है, टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ की गई है और उनकी संलिप्तता के लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि सीबीआई ने टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पिछले साल अगस्त में मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Amit Shah Bengal Visit: 'जब कोई विभाजन की बात करेगा... ', अमित शाह पर सीएम ममता बनर्जी का निशाना