PM Modi के जीवन पर लिखी किताब के रिलीज पर पहुंचे अमित शाह ने की PM की जमकर तारीफ, कहा- भलाई के लिए लेते हैं फैसले
Modi @ 20 Dreams Meat Delivery: नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरा होने के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गई. गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
Modi @ 20 Dreams Meat Delivery: नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरा होने के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गई किताब मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी का विमोचन आज किया जा रहा है. इस किताब का विमोचन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया, वहीं इस कार्यक्रम में अमित शाह और एस जयशंकर भी मौजूद रहें .
रिलीज फंकशन में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के 20 साल का अनुभव जब तक इससे पहले के 30 साल का अध्ययन नहीं करते वो अधूरा रह जाएगा. मोदी जी के 5 दशक का सार्वजनिक जीवन, एक गरीबी के आंगन से उठकर PM बनने तक का सफर है.
नरेंद्र मोदी जी के 20 साल का अनुभव जब तक इससे पहले के 30 साल का अध्ययन नहीं करते वो अधूरा रह जाएगा। मोदी जी के 5 दशक का सार्वजनिक जीवन, एक गरीबी के आंगन से उठकर PM बनने तक का सफर: दिल्ली में 'मोदी@ 20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/dYS3vFk68J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
बच्चों की क्षमता बढ़ाने की योजना
शाह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति मैंने ध्यान से पढ़ा है. इसमें पहली बार बच्चों के रोज़गार के साथ साथ बच्चों की क्षमता बढ़ाने की योजना है. बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कोई विवाद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वहीं पैसले लेती है जो देशहित में हो और लोगों को अच्छा लगे ऐसे फैसले लेती है. वोट के लिए राजनीति नहीं करना है. शाह ने कहा कि मोदी जी में दलित, पिछड़े, आदिवासियों के लिए अथाह प्रेम, अथाह संवेदनशीलता और उनके कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहना उनकी सोच की विशेषता है.