Amit Shah Rajasthan Visit: अमित शाह आज से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर, BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर बीएसएफ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह आज जैसलमेर पहुंचेंगे जहां वो सीमा क्षेत्र का दौरा करेंगे. वहीं, कल वो बीएसएफ के 57वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर परेड की सलामी लेंगे साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ बातचीत करेंगे.
सुरक्षा बल की महिलाएं भी परेड में लेंगी हिस्सा
सीमा सुरक्षा बल की क्षमताओं को गृहमंत्री को दर्शाया जाएगा और इस कार्यक्रम में जवानों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल की महिलाएं भी परेड और, डेयर डेविल (मोटर साइकिल राइड), हथियारों के साथ हैंडलिंग में भाग ले रही हैं. सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बीएसएफ पहली बार अपना 57वां स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर राजस्थान के सीमावर्ती जिला जैसलमेर शहर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में कल आयोजित करेगा.
इस आयोजन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी व सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
अमित शाह के कार्यक्रम पर नजर
1- आज दोपहर 3 बजे जैसलमेर में तनोट राय माता मंदिर के दर्शन करेंगे.
2- शाम 4.15 बजे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे.
3- शाम 6.30 बजे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट, जैसलमेर में सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
4- रात 8 बजे रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर जवानों के साथ खाना और बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: CBI ने दबिश देकर इंजीनियर समेत 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, रिश्वतखोरी का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

