नई दिल्लीः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सम्पर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत क्रिकेटर एम एस धोनी से आज मुलाकात की है. ये मुलाकात शाम 7:00 बजे दिल्ली के वसन्त विहार में हुई. केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ने 29 मई से 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है. अमित शाह संपर्क फॉर समर्थन के ज़रिए देश की जानी-मानी हस्तियों से खुद मिलकर संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.


इससे पहले अमित शाह ने 22 जुलाई को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से उनके घर पर मुलाकात की थी. कुछ दिन पहले इसी अभियान के तहत अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिले थे. इसके अलावा अमित शाह उद्योगपति रतन टाटा और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से भी इसी अभियान के तहत मिल चुके हैं.


संपर्क अभियान के तहत सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष शाह ने मई में थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पर जाकर मुलाकात की थी. इसके अलावा अमित शाह योग गुरू बाबा रामदेव से भी इसी सिलसिले में मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव से भी शाह ने इसी अभियान के तहत मुलाकात करके बीजेपी के लिए समर्थन मांगा है.


इसी अभियान के तहत अमित शाह लोकसभा के पूर्व जनरल सेक्रेटरी सुभाष कश्यप, देश के पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहौटी से भी मिल चुके हैं.


इसके अलावा 13 जुलाई को अमित शाह ने पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत हैदराबाद में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से मुलाकात की थी. इसके अलावा शाह प्रख्यात लेखक बाबा साहब पुरंदरे से मुलाकात कर चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव से भी संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भेंट कर चुके हैं. इसके अलावा दक्षिण की ही एक बड़ी हस्ती जो प्रमुख उद्योगपति हैं टीवी9 तेलुगु चैनल के श्रीनी राव से भी मुलाकात कर चुके हैं.


क्या है 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत देश भर के नेताओं और मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं और पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. इसके तहत बीजेपी के लगभग 4000 नेता और कार्यकर्ता भी इस अभियान के तहत करीब 1 लाख लोगों से मुलाकात कर समर्थन की अपील करने वाले हैं.


अमित शाह ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत मुंबई में लता मंगेशकर से मुलाकात की