पश्चिम बंगाल: अमित शाह की रैली को भव्य बनाने की तैयारी में BJP, घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं स्थानीय नेता
गृह मंत्री अमित शाह एक मार्च को कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को भव्य बनाने के लिए बीजेपी लंबे समय से तैयारी कर रही है.
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 मार्च को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ये जनसभा CAA, NRC और NPR के समर्थन में की जा रही है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के BJP कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और कोशिश है कि इस रैली को 2020 की ऐतिहासिक रैली बनाई जाए और इसीलिए स्थानीय नेता और कार्यकर्ता कोलकाता समेत आसपास के जिलों में भी घर-घर और दुकानों पर जाकर लोगों को बड़ी संख्या में कोलकाता के शहीद मीनार ग्राउंड में आने का आग्रह कर रहे हैं.
2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे ठीक पहले अप्रैल महीने से कोलकाता और हाबड़ा समेत अन्य शहरों में निकाय चुनाव होना है. अमित शाह की ये रैली न सिर्फ CAA और NRC जैसे मुद्दों के समर्थन में हैं बल्कि मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनावों के आगाज के तौर पर भी है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय जनरल सेक्रेटरी राहुल सिन्हा ने भी कहा कि अमित शाह की इस रैली को आगामी विधानसभा चुनाव की शंखनाद के तौर पर भी देखा जाए और सभी कार्यकर्ता 1 मार्च से ही अपने-अपने इलाकों में जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे.
दिल्ली: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'गोली मारो...' नारा लगाने वाले 6 युवक गिरफ्तार