नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एमसीडी चुनावों में इस बार बीजेपी दिल्ली की हार का बदला लेगी. शाह, रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस सम्मेलन को 'पंच परमेश्वर सम्मेलन' का नाम दिया गया है. हर बूथ से 5 कार्यकर्ता बुलाए गए थे. दिल्ली में करीब 13 हजार बूथ हैं.


दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला


उन्होंने इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जल बोर्ड में घोटाला हुआ है. साथ ही कहा कि मोदी सरकार पर तीन साल में एक भी आरोप नहीं लगा है.


'तीन पन्नों में वादे किए थे लेकिन तीन भी पूरे नहीं हुए'


अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को अगर जरा भी शर्म हो तो वे दिल्ली की जनता को जवाब दें. शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हर जगह पर हार का रिकार्ड बना रही है. आप के 13 विधायकों पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने तीन पन्नों में वादे किए थे लेकिन तीन भी पूरे नहीं हुए.


बीजेपी शासित प्रदेशों को भगवा रंग से रंगा गया है


मंच के सामने भारत के बड़ा नक्शा बना था. बीजेपी शासित प्रदेशों को भगवा रंग से रंगा गया था. एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा भी लिखा था. पहले ही कहा गया था कि यहां अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत की हैट्रिक का मंत्र देंगे. रैली को एमसीडी चुनावों से पहले की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं.


देखें वीडियो :