नई दिल्ली: कांग्रेस और बच्चन परिवार की नजदीकियां बेहद पुरानी हैं. कवि हरिवंश राय बच्चन के जमाने से गांधी परिवार और बच्चन परिवार के संबंध बेहद अच्छे रहे हैं, लेकिन राजीव गांधी के समय बोफोर्स घोटाले के दौरान दोनों परिवार के संबंधों में तल्खियां आ गईं थीं जिसके बाद से दोनों के बीच का संबंध लगभग टूट गया था. लेकिन ऐसा लग रहा है कि गांधी और बच्चन परिवार का रिश्ता फिर से अच्छे होने वाला है.


 


हाल ही में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस का ट्विटर पेज फॉलो किया है. कांग्रेस ने अमिताभ बच्चन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, "फॉलो करने के लिए धन्यवाद बच्चन जी. हम आपको '102 नॉट आउट' के लिए शुभकामनांए देते हैं. हमारे पास खुशियां मनाने की एक और वजह है. आज हमारे 40 लाख फॉलोवर हो गए हैं."


आपको बता दें कि 1984 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से अमिताभ बच्चन ने सांसद का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में अमिताभ को बंपर जीत मिली थी और वे इलाहाबाद से सांसद बने थे. लेकिन 1987 में बोफोर्स स्कैंडल के बाद राजीव और अमिताभ के रिश्ते बिगड़ गए. तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त थे. हालांकि अमिताभ मीडिया में अपने और कांग्रेस के बीच संबंधों के बारे में बात करने से बचते रहे हैं.


खास बात ये है कि राजीव के निधन के बाद सोनिया और अमिताभ के रिश्ते नहीं चल पाए.


हालांकि कांग्रेस को फॉलो करने पर ट्विटर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि अमिताभ ने अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है क्योंकि वे अब ट्विटर पर शाहरुख खान से पिछड़ गए हैं. हालांकि ये पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि आखिर अमिताभ ने किस वजह से कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया. अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' है जिसमें 27 सालों बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ दिखेंगे. यह फिल्म एक बाप और बेटे के बीच बेहद संवेदनशील और दोस्ताना संबंध पर आधारित है.