नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. इस बीच मेडिकल मैगजीन द लैंसट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस मक्खी से भी फैल सकता है. महानायक अमिताभ बच्चन ने इसी स्टडी की जानकारी देते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है. इस वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने रिट्वीट किया है.


वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, ''हमारा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और आप सब को इस लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. क्या आप जानते हैं हाल ही में चीन के विशेषज्ञों ने पाया है कि कोरोना वायरस मानव मल में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है. कोरोना वायरस का मरीज अगर पूरी तरह ठीक भी हो जाए तो उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है.''






उन्होंने आगे कहा, ''यदि किसी व्यक्ति के मल पर मक्खी बैठ जाए और ये मक्खी खाने के सामान पर बैठ जाए तो यह बीमारी और फैल सकती है. इसलिए ये बहुत ही आवश्यक है और महत्वपूर्ण भी कि हम सब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनआंदोलन बनाएं जैसे हमने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाकर भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाया था.''


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 606 हो गई है और अब तक इससे नौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया के देशों की बात करें तो चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किए गए.


पीएम मोदी ने महाभारत के युद्ध से की COVID-19 से मुकाबले की तुलना, पढ़ें 10 बड़ी बातें