भोपाल: सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, फैंस की उमड़ी भीड़
अमिताभ बच्चन शनिवार को अपने परिवार के साथ भोपाल पहुंचे.अमिताभ बच्चन से मीडिया ने एयरपोर्ट पर बात करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं बोले.
![भोपाल: सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, फैंस की उमड़ी भीड़ Amitabh reached Bhopal to celebrate mother in law Indira Bhaduri birthday with family भोपाल: सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, फैंस की उमड़ी भीड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16125137/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन शनिवार को सुबह चार्टर्ड विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी उनके साथ मौजूद थे. अमिताभ यहां अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने पहुंचे.
बच्चन परिवार के अचानक भोपाल पहुंचने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. जया बच्चन की मां इंदिरा यहीं पर रहती हैं. बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रुका रहा. बच्चन परिवार भोपाल में चार-पांच घंटे रुका. उन्होंने इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाया और इसके बाद अपने चार्टर्ड विमान से मुंबई वापस लौट गए.
राजा भोज एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस
बच्चन परिवार को एक साथ देखने के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ जुट गई. इस दौरान जब बच्चन परिवार एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा तो जया बच्चन को किसी फैंस का फोटो लेते समय धक्का लग गया. इस पर सुरक्षा व्यवस्था को जया झल्ला गईं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं, "सिक्योरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जा रहा है."
अभिषेक और ऐश्वर्या कई बार आ चुके हैं भोपाल
अभिषेक और ऐश्वर्या भी कई बार अपनी नानी से मिलने भोपाल आते रहे हैं. वे इंदिरा के जन्मदिन पर 2010 और इसके बाद 2013 में यहां आए थे. इंदिरा भोपाल में अब अकेले रहती हैं. जया बच्चन नवरात्र पर कई बार भोपाल के काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला कार्यक्रम में आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला बने विनर, आसिम रहे फर्स्ट रनर अप
आज का राशिफल: वृष राशि वालों के लिए आज का दिन लाभ कमाने का है, जानें- क्या कहती है आपकी राशि
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)