एक्सप्लोरर
जब बेंगलुरू में इंदिरा कैन्टीन की जगह राहुल गांधी बोल गए ‘अम्मा कैन्टीन’
राहुल ने बेंगलुरु के जयानगर में इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि ”नाश्ता और दिन-रात का खाना खाने पर 25 रूपया खर्च होगा, जबकि सरकार 32 रूपये सब्सिडी देगी. कुल 198 कैंटीन खोले जाएंगे और पहले चरण में 101 कैंटीन खुलेंगे.”
![जब बेंगलुरू में इंदिरा कैन्टीन की जगह राहुल गांधी बोल गए ‘अम्मा कैन्टीन’ Amma Indira Canteen When Rahul Gandhi Had A Slip Of Tongue जब बेंगलुरू में इंदिरा कैन्टीन की जगह राहुल गांधी बोल गए ‘अम्मा कैन्टीन’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/17083907/rahul-indira-canteen.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलूरू: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार की सस्ती खानपान सुविधा का उद्घाटन करने के दौरान ‘इंदिरा कैन्टीन’ को भूलवश ‘अम्मा कैन्टीन’ बोल दिया जो तमिलनाडु में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर चलाई जाती हैं.
लोगों को सस्ता नाश्ता और भोजन मुहैया कराने वाली कैन्टीन का शुभारंभ करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘यही अम्मा...........इंदिरा कैन्टीन की सोच है.’’लोगों का ध्यान इस ओर भी गया कि राहुल कई बार कर्नाटक के हर शहर की जगह ‘बैंगलूरु के हर शहर में’ (एवरी सिंगल सिटी इन बेंगलोर) बोल रहे थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि बेंगलोर केवल शुरूआत है. वह इस कार्यक्रम को अन्य शहरों में भी शुरू करने जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही, अगले कुछ महीने में बेंगलोर के हर शहर में, बेंगलोर के हर शहर के हर गरीब आदमी को लगने लगेगा कि सिद्धरमैया जी की सरकार में कर्नाटक राज्य में मैं भूखा नहीं रह सकता.’’ इन कैन्टीन में लोगों को पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये प्रति थाली भोजन मिलेगा.
राहुल ने बेंगलुरु के जयानगर में इंदिरा कैंटीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि ”नाश्ता और दिन-रात का खाना खाने पर 25 रूपया खर्च होगा, जबकि सरकार 32 रूपये सब्सिडी देगी. कुल 198 कैंटीन खोले जाएंगे और पहले चरण में 101 कैंटीन खुलेंगे.”
सिद्धरमैया सरकार ने तमिलनाडु की ‘अम्मा कैन्टीन’ की तर्ज पर 2017-18 के राज्य के बजट में इंदिरा कैन्टीन की घोषणा की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)