चेन्नई/नई दिल्ली: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री  जे. जयललिता के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरू एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया. जयललिता का अंतिम संस्कार पूरे  राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके अंतिम संस्कार की रस्में उनकी बेहद करीबी मानी जाने वाली शशिकला ने पूरी की.  जयललिता को चंदन की लकड़ी के ताबूत में रखा गया.


आपको बता दें  कि सीएम जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे  निधन हो गया है. देश ने एक बड़ा नेता खो दिया . 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली.  रविवार शाम जयललिता को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था जिसके बाद उनकी हालत बेहद नाजुक थी.


 

अब की UPDATE:

  • मरीना बीच पर एमजी आर की समाधि के पास जयललिता के शव को चंदन की लकड़ी के ताबूत में रख कर बंद किया गया. इसके बाद ताबूत को धीरे धीरे जमीन में दफनाया गया.

  • जयललिता की करीबी शशिकला अंतिम संस्कार की पारंपरिक विधियों को निभा रहीं हैं.

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जयललिता को अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.

  • तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने जयललिता को अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.

  • सेना के तीनों अंगो ने जयललिता को राजकीय सम्मान दिया.


  • जयललिता का पर्थिव शरीर मरीना बीच पर पहुंचा. यहीं पर उनके राजनीतिक गुरू एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास उनके शव को दफनाया जाएगा. थोड़ी देर बाद होगा अंतिम संस्कार. अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम जमा.

  • जयललिता की अंतिम यात्रा में बेहद भावुक हुए लोग. अंतिम यात्रा के दौरान लोग रोते बिलखते दिख रहे हैं. कुछ रोत रोत बेहोश भी हुए.

  • मरीना बीच पर जयललिता को राजकीय सम्मान के साथ विदाई देने के लिए सेना के जवान तैयार हैं.

  • लोग जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए बेकाबू हो रहे हैं. लोग बैरिकेडिंग तोड़ कर शव को ले जा रहे ट्रक के साथ जाना चाह रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
    अंतिम यात्रा के दौरान जयललिता के चाहने वाले अम्मा-अम्मा कह कर जोर जोर से चिल्ला रहे हैं और अपना दुख प्रकट कर रहे हैं. पुलिस लोगों को काबू करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

  • जयललिता के पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक के आगे सभी सीनियर नेता सफेद पोशाक में बिना चप्पल के चल रहे हैं.

  • जयललिता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसके लिए थलसेना, वायुसेना और नोसेना के जवान मरीना बीच पर मौजूद हैं.

  • जयललिता की अंतिम यात्रा के रास्ते में लोग फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

  • राजा जी हॉल से मरीना बीच तक के रास्ते के पूरे रास्ते में समर्थन की भीड़ जमा है.
    ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी नेता के अंतिम दर्शन कर सकें इसके लिए प्रशासन ने उनकी अंतिम यात्रा के लिए राजाजी हॉल से मरीना बीच तक सबसे लंबे रास्ते को चुना गया है.

  • जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. अंतिम यात्रा की शुरूआत होते ही पूरा माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया. उनका शव देखकर समर्थक बिलख पड़े.


  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जयललिता के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.


  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजा जी हॉल में जयललिता के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.


  • राजा जी हॉल से मरीना बीच तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

  • जयललिता के राजनीतिक गुरू एमजीआर की समाधि के पास होगा अंतिम संस्कार.

  • थोड़ी देर में जयललिता की अंतिम यात्रा निकलेगी, मरीना बीच पर अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही है.

  • जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े समर्थकों में मची अफरातफरी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे और जयललिता को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए.


  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चेन्नई के लिए रवाना हुए...

  • जयललिता को तमिल सुपरस्टार रजनकीकांत ने शीष झुकाकर दी श्रद्धांजलि

  • जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा और राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा- जयललिता एक अच्छी प्रशासक थीं.

  • सूत्रों के मुताबिक जयललिता की खास रहीं शशिकला को सौंपी जा सकती है पार्टी की कमान

  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- वो एक फाइटर थीं और आखिरी समय तक लड़ीं

  • जयललिता के अंतिम दर्शन और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं

  • केंद्र सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया

  • जयललिता के निधन से समर्थकों में पसरा मातम, लगातार रो रहे हैं समर्थक

  • द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी.

  • जयललिता को अंतिम विदाई देने के लिए चेन्नई जाएंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

  • बाबा साहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जयललिता को आखिरी विदाई देने के लिए चेन्नई रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी, अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
    जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू राजा जी हॉल पहुंचे.

  • मरीना बीच पर एमजीआर समाधि के पास शाम 4:30 बजे होगा जयललिता का अंतिम संस्कार







  • अम्मा को आखिरी विदाई देने के लिए राजा जी हॉल के पास भारी संख्या में समर्थक जमा हुए

  • जयललिता का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले उनके घर पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया गया है. यहीं पर उनके अंतिम दर्शन होंगे.



  • तमिलनाडु में लोग मातम में हैं.. जयललिता की मौत की जैसे ही खबर मिली लोग रोने लगे. चेन्नई की सड़कों पर जयललिता के समर्थक परेशान दिखे.

  • जयललिता के निधन के मद्देनजर तमिलनाडु में सात दिन के राजकीय शोक का एलान कर दिया गया है. मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.



 




अपोलो अस्पताल ने बीती रात एक बयान जारी करके बताया कि 68 वर्षीय जयललिता को रविवार की शाम गंभीर दिल का दौरा पड़ा था और आज रात साढ़े ग्यारह बजे उनका निधन हो गया. उन्हें गत 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था और उसके बाद वह कभी उबर नहीं सकीं.



उनके निधन की घोषणा के दो घंटे बाद तेजी से राजनैतिक परिवर्तन के तहत उनके वफादार ओ पनीरसेल्वम को राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. पूर्ववर्ती जयललिता मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

पनीरसेल्वम दो बार पहले भी जयललिता की जगह पर मुख्यमंत्री बने थे, जब उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया गया था. सितंबर में अपोलो अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद जयललिता के पास जिन विभागों का प्रभार था उन्हें राज्य के वित्त मंत्री के तौर पर पनीरसेल्वम को सौंपा गया था.

जब जयललिता के निधन की घोषणा हुई उस दौरान पार्टी मुख्यालय पर जयललिता के उत्तराधिकारी के तौर पर पनीरसेल्वम को चुनने के लिए अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक हुई.