यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ा, कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर पड़ सकता है असर
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमोनिया का स्तर बढ़ने से भगीरथी प्लांट और सोनिया विहार प्लांट को बन्द कर दिया गया है. जिसके चलते कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
दिल्ली: राजधानी में यमुना के पानी में असामान्य तरीके से अमोनिया के स्तर में बढोत्तरी हुई हैं. इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमोनिया का स्तर बढ़ने से भगीरथी प्लांट और सोनिया विहार प्लांट को बन्द कर दिया गया है.
जिसके चलते पूर्वी, उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त अमोनिया की मात्रा 3PPM है. दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा ने ट्वीट के ज़रिए ये जानकारी साझा की है. राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, "यमुना में हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा असामान्य रूप से बढ़ गई है.
लोगों से अपील है कि पानी बचाकर रखें और बुद्धिमानी के साथ उपयोग करें- राघव चड्ढा
इस वजह से भागीरथी और सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित रहेंगे. इसके कारण पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी.लोगों से अपील है कि पानी बचाकर रखें और बुद्धिमानी के साथ उपयोग करें. राघव चड्ढा ने कहा है कि पानी की आपूर्ति में अगले कुछ दिनों तक समस्याएं आ सकती हैं. हम पानी की सामान्य आपूर्ति बहाल करने के लिए हरियाणा के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. जल बोर्ड ने दावा किया है कि पानी की किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में टैंकर तैनात कर दिए गए हैं.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रभावित हुआ तो कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी
गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिए जल बोर्ड, सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर निर्भर है. ऐसे में यदि इन दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रभावित हुआ तो कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी. जिन इलाकों में आपूर्ति प्रभावित हो सकती है उनमें लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, ओखला, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, लोधी रोड, महरौली, बदरपुर, वसंतकुंज और मयूर विहार समेत कई अन्य इलाके शामिल हैं.
यह भी पढ़ें.