Amol Palekar in Pune Hospital: जाने-माने अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) की तबीयत में अब सुधार है. उन्हें कोरोना होने के चलते महाराष्ट्र के पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Dinanath Mangeshkar Hospital) में 30 जनवरी को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती अभिनेता की हालत पहले से काफी बेहतर बताई जा रही है. एक सूत्र के जरिए एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि अमोल पालेकर को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के लक्षण थे और अस्पताल में जांच के बाद उन्हें कोविड होने के बारे में पता चला था. बता दें कि अस्पताल में भर्ती कराते समय अमोल पालेकर की हालत काफी नाजुक थी और शुरुआत में उन्हें वेंटिलेटर पर डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया था.


अभिनेता अमोल पालेकर की तबीयत में सुधार


सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन बाद अब फिल्म अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) की तबीयत पहले से स्थिर और बेहतर है. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर अब सामान्य रूम में शिफ्ट कर दिया गया है जहां वे आराम कर रहे हैं. गौरतलब है कि अमोल पालेकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद एबीपी न्यूज़ ने 77 साल के हिंदी और मराठी अभिनेता अमोल पालेकर की पत्नी संध्या गोखले से फोन कर उनकी तबीयत के बारे में पूछा था.


पत्नी संध्या गोखले ने पहले बताया था पुरानी बीमारी से हैं पीड़ित


संध्या गोखले ने कहा था कि अमोल पालेकर की तबीयत (Amol Palekar Health) को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है. वो अब ठीक हो रहे हैं और पहले से उनका स्वास्थ्य काफी बेहतर है. एबीपी न्यूज़ ने अमोल पालेकर की बीमारी को लेकर जब संध्या गोखले से सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि यह एक पुरानी बीमारी है. अत्याधिक स्मोकिंग के चलते 10 साल पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर अब उनका स्वास्थ्य अच्छा है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना के मामलों में 6 फीसदी की गिरावट, पिछले 24 घंटों में 67 हजार केस दर्ज, 1241 की मौत


UP Election: सपा कार्यकर्ता ने प्रचार के दौरान हिजाब पहनी युवती पर चिपकाया स्टीकर, विवाद पर कहा- हम दोनों भाई बहन