Navneet Rana Video: सांसद नवनीत राणा ने जब संसद में कहा- राम-राम, जानें उसके बाद क्या हुआ
Navneet Rana Viral Video: अमरावती की सांसद नवनीत राणा का नंबर जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलने के लिए आया तो उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'राम-राम' करते हुए की.
Navneet Rana Ram-Ram Speech Viral Video: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संसद में 'राम-राम' कहते हुए दिख रही हैं. दरअसल, राणा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान संसद को संबोधित कर रही थीं. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि उनकी महाराष्ट्र की जो आदिवासी बोली-भाषा है, उससे शुरुआत करेंगी.
नवनीत राणा ने कहा, ''सर हमारे देश की राष्ट्रपति मैडम आदिवासी समाज से आती हैं तो मेरे आदिवासी भाई-बहन जो हमारे महाराष्ट्र से, पूरे देश के और हमारी जो बोली-भाषा है आदिवासियों की, उससे मैं मेरी प्रेजिडेंटल थैंकिंग स्पीच की शुरुआत करती हूं, अलागे सभी को माइचो, बाइचो, डाइचो, अलागे प्रधानमंत्री के, राष्ट्रपतिगण सबू को, सदन को राम-राम.''
सांसद के इस तरह से संबोधन करने पर सदन में मौजूद सदस्यों ने भी राम-राम बोलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. साथी सांसदों की ओर से प्रतिक्रिया मिलने पर एक बार फिर हाथ जोड़कर और मुस्कराते हुए नवनीत राणा ने राम-राम बोला. इसके बाद उन्होंने आगे बोलना शुरू किया.
किस मुद्दे पर बोलीं नवनीत राणा
सांसद नवनीत राणा ने अपने भाषण में महिला आरक्षण, किसान, टैक्स भुगतान और कारोबारियों की वजह से रोजगार सृजन जैसे मुद्दों पर खूब बोला और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के कामकाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र की तारीफ की.
अमरावती सांसद ने कहा, ''जिस तरीके से प्रेजिडेंटल स्पीच हुई, पहली बार देश के एक आदिवासी क्षेत्र से एक आदिवासी महिला को इस पद पर लाकर.. मैंने बहुत सारे लोगों की ये स्पीच सुनी कि महिला आरक्षण बिल सदन में आना चाहिए, मुझे बताइए कि ये पद के लिए तो कोई आरक्षण नहीं है, फिर भी एक आदिवासी क्षेत्र में काम करने वाली महिला को इस पद पर लाकर प्रेसिडेंट बनाकर, हमारे जैसी महिलाएं, युवा महिलाएं, इस देश की पिछड़ी महिलाएं, उनको सम्मानित करने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने किया.''
'ये सभी को एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा'
सांसद राणा ने आगे कहा, ''आरक्षण आना चाहिए, सभी महिलाएं सभी पुरुष भाई हमारे साथ हैं कि आरक्षण इस सदन में आना चाहिए, उसका स्वागत करेंगे लेकिन उसके अलावा इस सदन में अगर आज हम देखते हैं तो जितने वर्षों से ये सदन बना हुआ है, ये पहली बार मोदी जी की सरकार में हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं रीप्रजेंट कर रही हैं हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्रों को, ये क्रेडिट जाता है. बिना आरक्षण के कोई भी पार्टी, जिसने भी साल इन पार्टियों ने राज किया हमारे देश में, आज तक आरक्षण के बिना उन्होंने महिलाओं को इस पद के लिए या फिर इस पार्टी से टिकट देकर इस सदन में रीप्रजेंट करने का कभी मौका नहीं दिया, वो दिया है तो भाजपा गवर्नमेंट ने और हमारे आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने, ये सभी को एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा जितने भी लोग आरक्षण की बात कर रहे हैं.''
इस वीडियो में देखें नवनीत राणा का पूरा भाषण