Amravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड मामले (Amravati Murder Case) में मृतक उमेश कोल्हे (Umesh Kohle) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ चुकी है. उमेश की रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ के हाथ लगी है जिसमें साफ पढ़ने में आ रहा है कि, गर्दन के बाएं हिस्से पर हमला हुआ और ये हमला इतना जोरदार था कि 8.2 CM गहरा है. बताया जा रहा है कि, इस वार की वजह से शरीर की कई नसे डैमेज हो गई थीं.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 17वें पॉईंट में लिखा है कि गर्दन के बांयीं ओर चाकू से स्पाइन तक का गहरा घाव है. बायीं ओर की स्टर्नोक्लीडोमैस्टॉयड मसल्स, जुगलर वेन और कैरोटिड आर्टरी के साथ-साथ इसोफेगस तक गहरे घाव हुए हैं. वहीं, एक कटा-फटा सा घाव बायें पैर में भी देखने को मिला है.


अमरावती में हुई हत्या का इंदौर कनेक्शन


दरअसल, नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के बाद उमेश कोल्हे कि कुछ लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी. हत्या में शामिल आरोपियों को अमरावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब इस पूरे मामले का इंदौर कनेक्शन बनते दिख रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी इरफ़ान शेख के खिलाफ साल 2021 में आजाद नगर थाने में आरोपियों को संरक्षण देने का मामला दर्ज है.


इस पुरे मामले में पुलिस कमीशनर हरी नारायण चारी मिश्र ने बताया कि- जनवरी 2021 में आजाद नगर थाने में एक प्रकरण दर्ज किया गया था. धारा-376 के दो आरोपी इंदौर से भाग कर अमरावती गए थे जिन्हें आरोपी द्वारा सरंक्षण दिया गया था. जिसके बाद आरोपियों को संरक्षण देने कि धाराओं में इरफान शेख को भी आरोपी बनाया गया था और लगभग 1 महीने जेल में रहने के बाद उसे जमानत पर छोड़ा दिया गया था.


यह भी पढ़ें.


Salman Chishti arrested: खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, नूपूर शर्मा के सिर कलम करने पर मकान देने का किया था एलान


Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल की जांच तेज, हत्या के हैदराबाद से जुड़ रहे तार, पढ़िए ये रिपोर्ट